IPL 2019: Ben Stokes reveals if he would ever 'Mankad' Virat Kohli| वनइंडिया हिंदी

2019-03-26 160

Twitter has been flooded with reactions from fans as well as experts on the incident which has snowballed into a huge controversy. As opinions continue to pour in, Stokes took to Twitter to share his thoughts on the incident. "Hopefully I’m playing in the World Cup final and if Virat kohli is batting when I’m bowling I would never ever ever ever ever ever.....just clarifying to the mentions I’ve received," the all-rounder wrote.

इस विवाद पर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। कई दिग्गज क्रिकेटर अश्विन के समर्थन में होकर बोल रहे हैं कि उन्होंने जो किया वह नियम के मुताबिक है और इसका खेल भावना से कोई लेना-देना नहीं है।वहीं कई क्रिकेटर्स का ये भी मानना है कि अश्विन ने जो किया वो खेल भावना के विपरीत है और उन्हें ऐसा करने से पहले एक बार जोस बटलर को वॉर्निंग देनी चाहिए थी। वॉर्न ने यह भी कहा कि अगर बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस तरीके से आउट किया होता, तो बीसीसीआई क्या करती। हालांकि इसका जवाब खुद बेन स्टोक्स ने दे दिया है।

#IPL2019 #BenStokes #AshwinButler #Ashwinmankading